'Samaritan Citizen Award' इन दो युवकों को मथुरा पुलिस करेगी सम्मानित, यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में किया था घायलों का रेस्क्यू
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले दो युवकों को पुलिस प्रशासन की ओर से 'समेरिटन सिटीजन अवॉर्ड' (नेक नागरिक पुरस्कार) दिया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर 16 दिसंबर को तड़के चार बजे घने कोहरे के बीच एक दर्जन से अधिक बसों और कारों की भिड़ंत से हुई आगजनी की घटना में घायल करीब 100 लोगों को वाहनों से निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद करने वाले योगेश सिकरवार और भूरा को 'समेरिटन सिटीजन अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यह अवॉर्ड 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 'समेरिटन सिटीजन अवॉर्ड' के तहत दोनों युवकों को प्रशस्ति पत्र के अलावा 25-25 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे।
रावत ने बताया कि योगेश और भूरा को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित करवाने के लिए संस्तुति पत्र सहित एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भेजा जा रहा है।
