नोएडा में पुलिसकर्मियों को मिलेगी गर्म चाय, सर्दियों में ड्यूटी पर तैनात जवानों के लिए निर्देश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए विभिन्न एक्सप्रेस-वे, मुख्य चौराहों और खुली जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल पर चाय उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। 

पुलिस उपायुक्त (यातायात/ प्रोटोकॉल) डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक्सप्रेस-वे, मुख्य चौराहों और सुनसान जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोजाना कम से कम दो बार गर्म चाय उपलब्ध कराई जाए। 

सिंह के मुताबिक, पुलिस आयुक्त ने खास तौर पर उन ड्यूटी स्थलों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, जहां चाय की दुकानें बहुत दूरी पर स्थित हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस आय़ुक्त ने शीर्ष अधिकारियों से यह भी कहा है कि वे गौतमबुद्धनगर आय़ुक्तालय में तैनात पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सभी संसाधन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

ये भी पढ़े : 
वाराणसी पहुंची स्विट्जरलैंड की राजदूत Maya Tissafi, भारत के पहले शहरी रोपवे प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण 

संबंधित समाचार