वाराणसी : पुलिसकर्मियों से पुलिस आयुक्त बोले- बांग्लादेशियों की पहचान करें
वाराणसी। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शनिवार शाम मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अपराधियों एवं माफियाओं को तहस-नहस करने तथा अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने को लेकर कड़े निर्देश दिए। गौकशी, गौ तस्करी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे संगठित अपराधों में न केवल अपराधियों की गिरफ्तारी बल्कि वित्तीय विश्लेषण के माध्यम से पर्दे के पीछे सक्रिय माफियाओं तक पहुंचकर उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए गए।
'ऑपरेशन टॉर्च' के अंतर्गत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों तथा पोक्सो एक्ट के मामलों में 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रिय तैनाती, शोहदों की सूची बनाकर निगरानी एवं संवेदनशील विवेचना के निर्देश दिए गए।
हत्या, लूट, दुष्कर्म व संगठित अपराधों में त्वरित अनावरण, गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी तथा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध स्पा सेंटर एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
