सुलतानपुर : पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बल्दीराय/सुलतानपुर, अमृत विचार। हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे लाला का पुरवा मजरे डोभियारा गांव में शुक्रवार देर रात पति-पत्नी के आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र संतराम चौहान का किसी बात को लेकर पत्नी मीरा पुत्री चैतराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद जब गया प्रसाद खाना खाकर सो रहे थे, तभी पत्नी मीरा ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में गया प्रसाद लहूलुहान होकर मरणासन्न अवस्था में गिर पड़े। 

इसके बाद पत्नी घर के आगे से दरवाजे की कुंडी लगाकर बाहर निकल गई। शोर सुनकर बगल के कमरे में सो रही दोनों बेटियां कविता (14 वर्ष) और बबीता (11 वर्ष) जाग गईं और शोर मचाने लगीं। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत डायल 112 को सूचना दी। 

पुलिस की सहायता से घायल को एम्बुलेंस 108 द्वारा सौ शैय्या अस्पताल पिठला कुमारगंज (अयोध्या) भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर दर्शननगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहां से भी स्थिति नाजुक होने पर घायल को लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल के भाई रामकुमार ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने पत्नी मीरा को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगी। 

इस दौरान गिरने से वह भी घायल हो गई, जिसका उपचार सौ शैय्या अस्पताल पिठला कुमारगंज में कराया गया। उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद उसके मायके वाले उसे जनपद अयोध्या के कुचेरा बाजार के पास स्थित हल्ले गांव ले गए। वहीं गंभीर रूप से घायल पिता को देख दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। पति का इलाज लखनऊ में चल रहा है। घायल की मां रामदुलारी की तहरीर प्राप्त हुई है, मामले में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

संबंधित समाचार