Rampur: सड़क हादसे में बीकॉम के छात्र की मौत, दो दोस्त घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। मिलक में  शुक्रवार शाम को बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। जिसमें बीकॉम के छात्र की मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार की दोपहर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पटवाई के सोहना गांव निवासी 22 वर्षीय कुलदीप यूनिवर्सल कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह शुक्रवार को अपने दो दोस्तों कपिल और इल्यास के साथ किसी काम से बाइक से मिलक गया था। शुक्रवार शाम को  वापस आते समय सहेबिया  के बाजार के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों दोस्त बाइक से नीचे गिर गए। आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। 

उसके बाद घायलों को सीएचसी लेकर भागे। हालत गंभीर होने पर कुलदीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा है।

भाइयों में दूसरे नंबर का था कुलदीप
कुलदीप दो भाइयों में दूसरे नंबर का था जबकि उसकी दो बहनें हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। कुलदीप की मौत की खबर सुनने के बाद उसके दोस्त भी उसके घर पहुंचे थे। कोहरे के चलते लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। कोहरा होने के बाद भी लोग वाहनों को देखकर नहीं चला रहे हैं। जिससे हादसे का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को भी हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार