C3iHub, आईआईटी कानपुर ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, अब 10 जनवरी तक होगा पंजीयन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सीर्थीआई हब (C3iHub), आईआईटी कानपुर ने छात्रों, पेशेवरों, स्टार्टअप्स और साइबर सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े इवेंट हैक आईआईटीके 2026 साइबर सुरक्षा चैलेंज हैकाथॉन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। अब पंजीकरण की नई अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। हैक आईआईटीके एक वैश्विक साइबर सुरक्षा हैकाथॉन है। 

संस्थान की ओर से बताया गया कि यह आयोजन नवाचार, कौशल विकास और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में विकसित हुआ है। यह हैकाथॉन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। जिसका ग्रैंड फिनाले मार्च 2026 में आईआईटी कानपुर परिसर में आयोजित होगा। 

इस वर्ष के हैकाथॉन का मुख्य विषय क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा है। इसके तहत नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी एवं सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, एआई सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, ऑटोमोटिव सुरक्षा, साइबर अपराध व प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक होगा। इस संस्करण में दो प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक शामिल होंगे। 

इनमें कैप्चर द फ्लैग  ट्रैक में एक उच्च-स्तरीय तकनीकी चुनौती होगी, जिसमें प्रतिभागी वास्तविक दुनिया से जुड़े सुरक्षा प्रश्नों को हल करेंगे। कमजोरियों की पहचान करेंगे और अपनी व्यावहारिक तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह दूसरे मोड में सॉल्यूशन ट्रैक में टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए समस्या कथनों पर कार्य करेंगी और आईआईटी कानपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले के दौरान अपने नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत करेंगी। 

विशेष ट्रैक में पंजीकरण

सीर्थीआई हब की ओर से बताया गया कि केवल सीर्थीआई हब एरीना प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना ही पर्याप्त नहीं है। हैक आईआईटीके 2026 में आधिकारिक रूप से भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को किसी एक विशिष्ट ट्रैक में भी पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण पूरा करने के लिए प्रतिभागियों को कई चरण का पालन करना होगा। केवल वही प्रतिभागी आधिकारिक रूप से पंजीकृत माने जाएंगे, जिन्होंने ट्रैक-स्तरीय पंजीकरण पूरा किया होगा।

30 लाख का पुरस्कार

हैक आईआईटीके 2026 में 30 लाख रुपये से अधिक की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है। इसके साथ ही प्रतिभागियों को एडब्लूएस क्लाउड क्रेडिट्स, प्रमाणन वाउचर, उद्योग से जुड़ाव, तथा इंटर्नशिप, मेंटरशिप और करियर विकास के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन में शिक्षा जगत, सरकारी संस्थानों और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक प्रतिष्ठित जूरी समाधान का मूल्यांकन करेगी और साइबर सुरक्षा क्षेत्र के उभरते प्रतिभाशाली नवाचारकर्ताओं का चयन करेगी।

संबंधित समाचार