Moradabad: बीएलओ व बीएलए के सत्यापन में चिह्नित होंगे घुसपैठिया
मुरादाबाद, अमृत विचार। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में शनिवार को बूथों पर प्रशासन की ओर से ड्यूटी पर लगाए गए बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) और राजनीतिक दलों के द्वारा नामित बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) ने मिलकर सूची में से अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन किया। इसका उद्देश्य घुसपैठियों की पहचान करना रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बूथों पर दोनों की उपस्थिति में उन मतदाताओं ने भी अपना फार्म भरा जो किन्हीं कारणों से अब तक नहीं कर पाए थे।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में हालांकि प्रशासन की ओर से 97 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अभी भी बहुत से मतदाताओं का नाम सूची में न मिलने से वह परेशान रहे। निर्वाचन आयोग के द्वारा समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर तक करने के बाद ऐसे मतदाता भी शनिवार को बूथों पर अपना नाम सूची में तलाश कराने पहुंचे। वहीं बीएलओ ने भी मतदाताओं का सहयोग कर नाम तलाश कराने में जुटे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन-उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि बूथों पर मतदाताओं के सत्यापन में बीएलओ लगाए गए हैं, जिस मतदाता ने गणना प्रपत्र नहीं जमा किया है वह भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। राजनीतिक दलों के द्वारा नामित बीएलए भी बूथों पर बीएलओ के साथ मौजूद रहकर प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं।
बूथों पर पहुंचे भाजपा नेता, एसआईआर की जानकारी ली
भारतीय जनता पार्टी महानगर संगठन के प्रभारी व जिला सहकारी बैंक रामपुर के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी व भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला शनिवार को विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर कटघर मंडल, दससराय मंडल, रामगंगा विहार, लाइनपार मंडल में बूथों पर पहुंचे। उन्होंने एसआईआर अभियान के बारे में जानकारी ली।
नगर विधायक रितेश गुप्ता व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने भी मतदान केंद्रों पर जाकर एसआईआर अभियान के बारे में जानकारी ली। मोहनलाल सैनी ने कहा कि एसआइआर अभियान को लेकर विपक्ष अफवाह और झूठ फैला रहा है जबकि जागरूक मतदाता अपना गणना पत्र जमा करने में पीछे नहीं है।
भाजपा प्रांतीय परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य निमित जायसवाल ने कहा कि एसआईआर के दौरान अपात्र और फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बाहर कराए जाएं। इस दौरान नवदीप टंडन, शमी भटनागर, विशाल त्यागी, राजीव शर्मा, राहुल शर्मा, राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा, देवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
