Bareilly: मकान में पढ़ी जा रही नमाज को रुकवाया, लाउडस्पीकर जब्त
भोजीपुरा, अमृत विचार। एक मकान को मस्जिद का आकार देकर पढ़ी जा रही नमाज को पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर रुकवा दिया। पुलिस मस्जिद में लगे लाउडस्पीकरों को भी समेटकर ले गई।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहना पीतम राय की जयपुरिया गौंटिया में एक मकान को मस्जिद का आकार देकर नमाज पढ़ी जा रही थी। ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया तो उल्टे उन्हें धमकी दी गई। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष से की थी।
मंडल अध्यक्ष ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी।भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक ने अधिकारियों के निर्देश पर कल शुक्रवार की सायंकाल मस्जिद की परमीशन तलब की तो मौलाना मस्जिद की परमीशन नहीं दिखा सके। पुलिस ने मस्जिद में लगे लाउडस्पीकरों को उतार लिया और थाने ले गए।
