15 करोड़ से अधिक वोटर्स के सापेक्ष 98.14 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन, 12 दिसम्बर तक सभी BLO-BLA की होगी बैठक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में राज्य के सभी मण्डलायुक्त, रोल प्रेक्षक, विशेष रोल प्रेक्षक, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियोकान्फ्रेसिंग से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित विविध गतिविधियों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन, मैपिंग और असंग्रहीत गणना प्रपत्रों के विषय में विस्तृत रूप से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से स्थिति समझरी गयी। प्रदेश में कुल 15,44,30,092 करोड़ मतदाताओं के गणना प्रपत्र के सापेक्ष 98.14 प्रतिशत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है।

इन डिजिटाइज्ड गणना प्रपत्रों में 79.95 प्रतिशत गणना प्रपत्र मतदाता अथवा उसके परिवार के सदस्य के हस्ताक्षर बाद प्राप्त हुए है। डिजिटाइज्ड गणना प्रपत्रों में 18.48 प्रतिशत गणना प्रपत्रों को असंग्रहीत जैसे मृतक, स्थायी रूप से स्थानान्तरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं आदि की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। 12 दिसम्बर तक सभी बीएलओ के साथ बीएलए की बैठक कराये जाने के निर्देश दिए गए।

27.10 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग शेष

मतदाताओं अथवा उसके परिवार के सदस्य के हस्ताक्षर से प्राप्त गणना प्रपत्रों में से वर्ष-2003 की मतदाता सूची से मैप्ड मतदाताओं का प्रतिशत 72.90 प्रतिशत है तथा 27.10 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग अभी शेष है। बैठक में बताया गया कि राज्य में अब तक 09 जिलों और 88 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 1,31,308 मतदेय स्थलों में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है।

ऐसे लोगों को भरना होगा फार्म-6

गणना अवधि में फार्म-6 कम संख्या में प्राप्त हो रहे हैं, अतः यह निर्देशित किया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जनपद की विधानसभाओं में फार्म-6 प्राप्त होने की समीक्षा कर लें। यदि किसी निर्वाचक का नाम वर्ष-2025 की निर्वाचक नामावली में न होने के कारण गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं तो ऐसे निर्वाचकों से फार्म-6 भरवा लिए जाएं। जो युवा 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष के हो रहे हैं, उनको मतदाता बनाने के लिए फार्म-6 भरवाये जाने के निर्देश दिये गये।

संबंधित समाचार