'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने की धुरंधर की तारीफ, कंगना ने देखी फिल्म; कही ये बात  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही धुरंधर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को कई सेलेब्स से भी लगातार प्रशंसा मिल रही है। इसमें कंगना रनौत और जानेमाने फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगाका नाम भी शामिल हो गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की है। 

संदीप रेड्डी वांगा ने 'धुरंधर' की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'धुरंधर एक ऐसे व्यक्ति की तरह दिखती है, जो कम बोलता है और अपने काम को लेकर दृढ़ है। धुरंधर शीर्षक बिल्कुल सटीक बैठता है, क्योंकि फिल्म दबदबे और उग्रता से भरी है। कहानी और स्क्रीनप्ले बेहद स्पष्ट और मजबूत है। जो बेवजह का शोर नहीं मचाता। संगीत, अभिनय, स्क्रिप्ट और निर्देशन सबकुछ अव्वल दर्जे का है।'

संदीप रेड्डी वांगा ने अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए लिखा कि अक्षय खन्ना सर और रणवीर सिंह सहजता से अपने किरदारों में ढलकर मानो हवा में गायब हो गए। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि अनगिनत बलिदानों के वास्तविक महत्व को सभी को महसूस कराने के लिए आदित्य धर को बहुत-बहुत धन्यवाद। 

कंगना रनौत ने शेयर की सोशल मीडिया पर स्टोरी

वही बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने फिल्म धुरंधर की तारीफ की है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' को लेकर एक स्टोरी साझा की है। कंगना ने अपनी स्टोरी में 'धुरंधर' की तारीफ करते लिखा, 'मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत अच्छी लगी। इस शानदार फिल्म के आर्ट और क्राफ्ट मैं पूरी तरह से प्रेरित हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेकर्स के इरादे के लिए मेरे मन में बहुत प्रशंसा है। 

आदित्य धर जी बॉर्डर पर हमारे रक्षा बल, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप। पाकिस्तानी आतंकवादियों की खूब कम्बल कुटाई करो, मजा आ गया। पूरे वक्त सीटियां और तालियां बजती रहीं। सभी ने शानदार काम किया है, लेकिन इस शो के धुरंधर खुद आदित्य धर हैं। यामी गौतम आपको भी बधाई।' 

गौरतलब है कि फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह ,अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की अहम भूमिका हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से यह फिल्म बनी है।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

ये भी पढ़े : 
Actor of the Year 'Female'... जाह्नवी कपूर को मिला अवॉर्ड, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

 

संबंधित समाचार