'Candy Shop': कॉपी के चक्कर में करवा ली बेज्जती.....नेहा कक्कड़ अपने म्यूजिक वीडियो पर हुई ट्रोल, सांग के इस हिस्से पर हो रहा विवाद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। नेहा कक्कड़ का नया रिलीज गाना 'कैंडी शॉप' विवाद के केंद्र में है। गाने और इसके म्यूजिक वीडियो को लेकर कई दर्शकों ने निराशा जतायी है और सोशल मीडिया पर इसे तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशंसकों और दर्शकों ने गाने के 'अश्लील' बोल और 'अजीब' डांस मूव्स के लिए इसकी आलोचना की है और इसके साथ ही 'के-पॉप' बैंड की नकल करने पर भी आपत्ति जतायी है। 

म्यूजिक वीडियो के हिस्से इंटरनेट पर तेजी से फैल गये हैं, जिससे थोपी गई नृत्य, असहज करने वाले प्रदर्शन और अरुचिकर बोलों पर टिप्पणियां की गयी है। नेहा के नये लुक पर भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आयी हैं।

कई लोगों ने कहा कि उनका 'के-पॉप' से प्रेरित अंदाज जबरदस्ती का लग रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की, "जब आप अप्रासंगिक हो जाते हैं तो मजबूर होकर बेहूदे बोल और चौंकाने वाले प्रदर्शन की ओर रुख करते हैं।" 

एक और ने कहा, "अंदाज और माहौल के-पॉप सौंदर्यशास्त्र की कमजोर कोशिश लगती है, कागज पर ये प्यारा और बोल्ड है, लेकिन प्रदर्शन शर्मनाक और अपमानजनक है।" इस गीत को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा और प्रोड्यूस किया है।

विरोध के बावजूद 'कैंडी शॉप' ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। कुछ ने नेहा के रचनात्मक जोखिम की सराहना की, जबकि अन्य गाने और दृश्य सामग्री की आलोचना कर रहे हैं। इस मामले में नेहा कक्कड़ ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़े : 
'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' ट्रेलर रिलीज़: करण जौहर ने की कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ, बताया काम के प्रति समर्पित


संबंधित समाचार