अयोध्या में प्रॉपर्टी फ्रॉड का खुलासा: सपा नेता मानसिंह की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क, निर्माणाधीन होटल भवन पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : सपा नेता व मसौधा द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह निवासी सरियावां थाना पूराकलंदर के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के आदेश पर एसडीएम सोहावल सविता व सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व की टीम ने अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर स्थित अमौना गांव के पास निर्माणाधीन होटल व भूमि की कुर्की की कार्रवाई की।

एसडीएम, सीओ के नेतृत्व में थाना रामजन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यु शुक्ल, निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ अमौना पहुंचे। पहले गांव में डुग्गी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई की मुनादी कराई गई। इसके होटल के मुख्य भवन पर सरकारी आदेश को लिखवाया गया। इसके बाद राजस्व व पुलिस टीम ने संपत्ति को सरकारी कब्जे में लिया। आरोपी राजा मानसिंह का उक्त निर्माणाधीन होटल गाटा संख्या–176, क्षेत्रफल 16 हजार वर्गफीट है। इसका बाजार का मूल्य करीब 14 करोड़ रुपये आंका गया।

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना राजा मानसिंह है। वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जमीन बेचने के नाम पर अवैध वसूली, मारपीट, डकैती जैसा अपराध किया जाता था। राजा मानसिंह के खिलाफ अयोध्या व लखनऊ के विभिन्न पुलिस थानों में 20 व उसकी पत्नी नीतू के खिलाफ नौ केस दर्ज हैं। पूर्व में उसके, उसकी पत्नी नीतू सिंह समेत गिरोह के 12 सदस्यों, कुल 14 लोगों के खिलाफ थाना पूराकलंदर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वर्तमान में उपरोक्त सभी जेल में निरुद्ध हैं। इस संबंध में न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 14(1) उप्र गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया कि जल्द ही आरोपी की अन्य संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने 13 संपत्ति को कुर्क करने का दिया है आदेश

जिलाधिकारी न्यायालय ने आरोपी पति-पत्नी की कुल 13 संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। इसमें सोहावल तहसील की अमौना स्थित दो भूमि को गुरुवार को कुर्क किया जा चुका है। पति-पत्नी के नाम अर्जित गांव साखूपारा की दो, सरियांवा गांव की सात, बिछिया गांव की दो, आईसीआईसीआई के खाते में जमा 7.50 लाख रुपये, ग्रामीण बैंक ऑफ बडौदा में जमा दो लाख दो हजार रुपये व एक स्पलेंडर बाइक को सीज करना अभी शेष है।

ये भी पढ़े : 
Winter Session: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर किया गया डायवर्जन, आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

संबंधित समाचार