लखनऊ : एसआईआर फार्म भरने में शहरी मतदाता पिछड़े, 80 प्रतिशत के साथ ग्रामीण आगे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान करने में फिसड्डी रहे लखनऊ के शहरी मतदाता एसआईआर फार्म भरने में भी पिछड़ गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की मोहनलालगंज, बीकेटी और मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्रों में जहां लगभग 80 फीसद मतदाताओं ने एसआईआर फॉर्म भर दिए हैं, वहीं लखनऊ उत्तर, पूर्वी और लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में 60 फीसदी मतदाताओं ने ही एसआईआर फॉर्म भरा है। साढ़े चार लाख से अधिक मतदाता शहर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं, जबकि सवा लाख की मृत्यु हो चुकी है। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का तर्क है कि राजधानी के हजारों मतदाताओं ने अपने मूल निवास के बूथों पर वोट बनवा लिया है। माना जा रहा है कि एसआईआर के बाद राजधानी में करीब 9 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं।

राजधानी में अभी 3994535 मतदाता हैं। लगभग सभी मतदाताओं को बीएलओ की तरफ से एसआईआर फॉर्म उपलब्ध कराए जा चुके हैं। हजारों मतदाताओं ने अभी तक एसआईआर फॉर्म भरकर जमा नहीं किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों का तर्क हैं कि शहर में कई जिलों के लोग निवास करते हैं। उनके नाम लखनऊ जिले की मतदाता सूची में हैं। ऐसे मतदाता अब अपने मूल निवास वाले बूथों पर ही अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, इसलिए एसआईआर फाॅर्म यहां नहीं भर रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार 4.5 लाख से अधिक मतदाता शहर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। इसके अलावा लगभग 1.25 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है।

निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ उत्तर, पूर्वी और लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र के मात्र 60 फीसदी और मोहनलालगंज, बीकेटी और मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 80 फीसदी मतदाताओं ने एसआईआर फॉर्म भर दिए हैं। एसआईआर फार्म भरने की तरह मतदान में भी ग्रामीण मतदाता आगे रहे थे।विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2024 में शहरी क्षेत्र में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था जबकि ग्रामीण क्षेत्र आगे रहे थे।

26 तक एसआईआर फाॅर्म भरने का मौका

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर फॉर्म भरने की 11 दिसंबर को खत्म हो रही मियाद बढ़ा दी है। अब मतदाताओं के पास 26 दिसंबर तक एसआईआर फॉर्म भरने का मौका है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने मतदाताओं से अपना एसआईआर फार्म जल्द से जल्द जमा करने की अपील की है।

संबंधित समाचार