UP : एक्सप्रेसवे पर 20 से 40 किमी तक घटी गति सीमा, 15 फरवरी तक तेज रफ्तार पड़ेगी भारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार : घने कोहरे और धुंध के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने सभी एक्सप्रेसवे पर कार, जीप और हल्के वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किमी में 20 से 40 किमी कटौती कर दी है। इसी तरह बस और मल्टी-एक्सल यात्री वाहन और मालवाहक पर भी गति सीमा घटाई गई है। यह नई व्यवस्था 19 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

यूपीडा के अनुसार, सर्दियों में दृश्यता कई बार 50 मीटर से भी कम रह जाती है। ऐसे में तेज़ रफ्तार न केवल वाहन चालक के लिए, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। इसी खतरे को देखते हुए एक्सप्रेसवे पर चलने वाले सभी श्रेणी के वाहनों के लिए समयवार और वाहन-प्रकार आधारित गति सीमा तय की गई है। यूपीडा ने साफ किया है कि यह गति सीमा अस्थायी लेकिन अनिवार्य है और कोहरे की स्थिति समाप्त होने तक लागू रहेगी। यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर सरप्राइज पेट्रोलिंग, डेली मॉनिटरिंग और 24x7 एम्बुलेंस तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर फॉग लाइट्स, रिफ्लेक्टिव बोर्ड, डेलिनेटर और रोड स्टड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि कम दृश्यता में भी रास्ता स्पष्ट दिखे। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि यह केवल यातायात नियम नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

अब इस तरह होगी रफ्तार
• कार, जीप और हल्के वाहन (एम-1 श्रेणी)

o सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक : 80 किमी/घंटा
o रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक: 60 किमी/घंटा

• बस और मल्टी-एक्सल यात्री वाहन (एम-2 व एम-3)
o दिन में: 60 किमी/घंटा

o रात में : 50 किमी/घंटा
• मालवाहक वाहन

o दिन में : 50 किमी/घंटा
o रात में : 40 किमी/घंटा

चालकों से अपील, सावधानी ही सुरक्षा
• कोहरे में हाई बीम का प्रयोग न करें

• वाहन के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें
• थकान या नींद आने पर वे-साइड अमेनिटीज़ पर रुकें

• अचानक ब्रेक लगाने से बचें और फॉग लाइट का उपयोग करें

ये भी पढ़े : अयोध्या में प्रॉपर्टी फ्रॉड का खुलासा: सपा नेता मानसिंह की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क, निर्माणाधीन होटल भवन पर कार्रवाई

संबंधित समाचार