UP: मंत्री-विधायकों को निर्देश, वैध मतदाता छूटे नहीं, अवैध बने नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मतदाता सूची के शुद्धिकरण में भी विपक्षी दल गलत मतदाताओं के वोट बनवा रहे, इसलिए पैनी नजर रखें

बरेली, अमृत विचार। सर्किट हाउस के सभागार में एसआईआर को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री और विधायकों को निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में कोई भी वैध मतदाता छूटे नहीं और अवैध बने नहीं। एक भी घुसपैठिये का वोट न बन सके। सभी मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण में प्रभावी भूमिका निभाएं। विपक्षियों ने गलत मतदाता बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वह एसआईआर का विरोध करने के साथ अंदर ही अंदर गलत वोट बनाकर सूचियां बनवा रहे हैं, इस पर सभी पैनी नजर रखें।

मंडल की सभी विधानसभाओं में हो रहे एसआईआर की समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि एसआईआर में अनुपस्थित, शिफ्टेड, डेथ और बिना मैपिंग के वोटरों का गहराई से अध्ययन करें। जिससे कार्य सही हो और सही सूचियां बन सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, एसआईआर की तारीख बढ़ गई है, इस अवधि में जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी विधानसभा में एसआईआर कार्य की समीक्षा करें। बूथों पर जाएं और अपने कार्यकर्ताओं को वोट बनवाने में लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी गलत वोट न बन सके। भाजपा के लोगों के शत प्रतिशत वोट बनवाएं। मुख्यमंत्री ने संगठन और प्रशासन के आंकड़ों का आकलन कर कहा कि अभी हमारे पास अवसर है, जो वोटर अभी चिह्नित नहीं कर पाए हैं, जिनको अभी असत्यापित में डाल दिया है, उन पर मेहनत करने की जरूरत है, इनकी सूचियां सभी को कल तक मिल जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली शहर और बरेली कैंट विधानसभा में जो वोटर चिह्नित हैं लेकिन मिल नहीं रहे हैं, उनको ढूंढ़ने के लिए काम करने की जरूरत है। विधायकों से स्पष्ट कहा कि वे अपनी विधानसभाओं में निकलें और एसआईआर के प्रतिशत को बढ़ाएं। सभी को यह प्रयास करना है कि उनकी विधानसभा में शत-प्रतिशत एसआईआर का कार्य पूरा हो। बैठक में ब्रज के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने मुख्यमंत्री को हनुमान जी की मूर्ति भेंट की। इसके साथ बरेली महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना और आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बुके भेंट कर मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

समीक्षा कर मेयर के कैंप कार्यालय पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री समीक्षा करने के बाद बड़े डाकखाने के पास मेयर डॉ. उमेश गौतम के कैंप कार्यालय पहुंचे और मेयर के पुत्र पार्थ गौतम और पुत्र वधू को आशीर्वाद दिया।

89

सभागार के बाहर पहरा देते रहे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी
मुख्यमंत्री ने करीब 25 मिनट तक समीक्षा की। इस दौरान मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह आदि पुलिस अफसर सभागार के गेट पर पहरा देते रहे। समीक्षा बैठक के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री सभागार से गेट पर आए, तभी मंडलायुक्त, डीएम, डीआईजी आदि ने मुख्यमंत्री को हनुमान जी की मूर्ति भेंट की।

संबंधित समाचार