सीतापुर : कस्तूरबा स्कूल में छात्राओं की हालत बिगड़ी, दो लखनऊ रेफर! डीएम ने बैठाई जांच
अमृत विचार : सीतापुर जिले के रेउसा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भोजन करने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। आठवीं कक्षा की इन छात्राओं को गुरुवार देररात पेटदर्द और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। विद्यालय प्रबंधन उन्हें रात में ही नजदीकी सीएचसी लेकर पहुंचा। कुछ छात्राओं को सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया। इसमें दो छात्राओं की सेहत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। डीएमए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण पर जांच बैठा दी है।
रेउसा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 145 छात्राओं के खाना खाना के बाद बीमार होने की बात सामने आ रही है। बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें से आठ की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद छात्राओं ने राहत महसूस की लेकिन दो छात्राओं की सेहत में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल, सुहानी, शालिनी, पल्लवी, अंशिका, एंजिका जुगनी, ज्योति रस्तोगी और अंकिता का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और वह पहले से काफी बेहतर हैं।
छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिजन भी रात में ही अस्पताल पहुंच गए और बच्चियों का हाल जाना। उधर, छात्राओं की सेहत बिगड़ने पर डीएम ने फौरन संज्ञान लिया और चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें सीडीओ, बीएसए, एफएसडीए और डॉ सोनाली विश्वास शामिल हैं। ये जांच टीम इस बात का पता लगाएगी कि आखिर बच्चियों की तबीयब कैसे बिगड़ी। भोजन की गुणवत्ता की भी जांच होगी।
ये भी पढ़ें : इंडिगो फ्लाइट विवाद के चलते काशी पर्यटन पर गहरा असर, बड़ी संख्या में पैकेज होने लगे कैंसिल
