इंडिगो फ्लाइट विवाद के चलते काशी पर्यटन पर गहरा असर, बड़ी संख्या में पैकेज होने लगे कैंसिल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में दिसंबर के महीने में पर्यटकों की हमेशा अच्छी रहती है। लेकिन पिछले कई दिनों से चले आ रहे इंडिगो फ्लाइट विवाद के कारण पर्यटन उद्योग पर गहरा असर पड़ा है। काशी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। ट्यूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने शुक्रवार को बताया कि फ्लाइटें रद्द होने और एयरपोर्ट के माहौल को देखकर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने काशी का दौरा रद्द कर दिया है। 

होटलों, गाड़ियों और संपूर्ण टूर पैकेज की बुकिंगें लगातार कैंसिल हो रही हैं। हालांकि पिछले एक-दो दिन से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण कई मेहमानों को हम लोगों ने कार से ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया। मेहता ने बताया कि काशी आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक प्रयागराज, विंध्याचल और अयोध्या का कार्यक्रम अक्सर एक साथ बनाते हैं। 

फ्लाइटों की समस्या के चलते पूरा टूर प्रोग्राम ही लोग कैंसिल कर रहे हैं। दिसंबर में भारत आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या सामान्य रूप से काफी अच्छी रहती है, लेकिन इस बार वह भी बेहद कम है। ट्रैवल एजेंसी संचालक राजकुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुकिंगें लगातार कैंसिल हो रही थीं। पिछले एक-दो दिनों से स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ है। 

ये भी पढ़े : 
आजमगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध कैदी फरार : टॉयलेट का बहाना देकर भागा, मुकदमा दर्ज

सोर्स : (वार्ता)

संबंधित समाचार