आजमगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध कैदी फरार : टॉयलेट का बहाना देकर भागा, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मंडलीय कारागार में बंद गोरखपुर जिले का एक बंदी आज सुबह फरार हो गया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र दत्त ने बताया कि आजमगढ़ से फरार बंदी उदय उर्फ गुजराती है, जो हत्या के एक मुकदमे में गोरखपुर जिला जेल से छह सितंबर 2021 को ट्रांसफर होकर आजमगढ़ आया था। पिछले चार वर्षो से आजमगढ़ जेल में वह बंद है। 

हालांकि वह मूल रूप से गुजरात प्रांत के अहमदाबाद के थाना ईसानगर क्षेत्र का रहने वाला है ,लेकिन उसके हाल का पता गोरखपुर जिले के थाना शाहपुर क्षेत्र का है। वह पाइल्स की समस्या से पीड़ित था, इसी कारण उसे आठ दिसंबर को आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पाइल्स की वजह से कैदी का स्वास्थ्य खराब रहता था और उसे हर 15 दिन में अस्पताल ले जाना पड़ता था। 

12 दिसंबर की भोर में लगभग 3:30 बजे वह टॉयलेट के बहाने गया और उसके बाद उसके साथ गई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । अस्पताल प्रशासन और पुलिस की काफी देर की तलाश के बाद जब नहीं मिला तो इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जेल के अधिकारी अस्पताल पहुंचे पता न चलने पर उन्होंने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है ।

ये भी पढ़े : 
कफ सिरप कांड में नया खुलासा, कर्मचारियों के नाम से बनाई बोगस फर्म, खरीद-बिक्री दिखाने में CA करता था इस्तेमाल 

सोर्स : (वार्ता)

संबंधित समाचार