मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर ED का शिकंजा, 2 करोड़ की 6 संपत्तियां जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रयागराज टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध साम्राज्य पर एक और कार्रवाई करते हुए 2.03 करोड़ रुपये मूल्य की छह अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। ये सारी संपत्तियां मुख्तार के करीबी सहयोगी शादाब अहमद और उसकी पत्नी के नाम पर होने की पुष्टि हुई है। कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गई है। यह पूरा मामला मऊ और गाजीपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध गोदाम खड़े कर उन्हें एफसीआई को किराये पर देकर करोड़ों कमाने के खेल से जुड़ा है।

ईडी की जांच में सामने आया कि मुख्तार के संरक्षण में चल रही मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन ने मऊ के रैनी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध गोदाम बनाकर करोड़ों की कमाई की। इतना ही नहीं, गाजीपुर में भी इसी तरीके से अवैध निर्माण कराया गया। इन गोदामों को बाद में एफसीआई को लीज पर देकर भारी भरकम किराये और नाबार्ड सब्सिडी के जरिए 27.72 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई।

अक्टूबर 2025 में ईडी के लुकआउट नोटिस पर शादाब अहमद को शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था। उस पर अदालत की ओर से गैर-जमानती वारंट जारी था। बाद में उसे विशेष पीएमएलए अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच में खुलासा हुआ कि शादाब ने करीब 10 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को छिपाने में अहम भूमिका निभाई। 

वह आगाज प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और इनिजियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक और वित्तीय संचालक था। दोनों कंपनियों के बैंक खातों का वह अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता भी था। इन्हीं कंपनियों के जरिए मुख्तार के अवैध धन को वैध कारोबार का रूप देने की कोशिश की गई।
1.91 करोड़ रुपये के काले धन की हेराफेरी की

इस काले धन की हेराफेरी में मदद के लिए शादाब को 1.91 करोड़ वेतन और 74 लाख रुपये असुरक्षित ऋण के रूप में दिए गए, जिन पैसों से उसने अब कुर्क की गई संपत्तियां खरीदी थीं। ईडी की यह कार्रवाई इस केस में जारी चौथा कुर्की आदेश है। अब तक कुल 8.43 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। ईडी का कहना है कि मुख्तार के अवैध कारोबारी नेटवर्क के कई और तार खुलने बाकी हैं। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़े : 
दिव्यांगों के लिए मददगार बनेंगे पुनर्वास केंद्र: शासनादेश जारी, इन जिलों में होगा संचालन 

संबंधित समाचार