Barabanki News : लाखों के जेवर लेकर लापता हुई विवाहिता, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता लाखों के जेवर लेकर पति के घर से अचानक गायब हो गई। यह पता चलने पर कि वह मायके भी नहीं गई, पति ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। 3 दिसंबर की शाम वह अपने होटल पर था और उसके पिता बाजार में थे। घर पर उस समय केवल उसकी पत्नी मौजूद थी।
इसी दौरान उसकी पत्नी अचानक घर से लगभग 6 लाख 50 हजार के जेवर और कपड़े लेकर गायब हो गई। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी को न पाकर उसने मायके पक्ष से जानकारी ली, लेकिन वहां भी उसके पहुँचने की पुष्टि नहीं हुई। काफी तलाश के बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर महिला को देवीगंज की तरफ ले गया है।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र में भी एक युवती गायब हो गई। महिला ने तहरीर देकर बताया कि 3 दिसंबर को उनकी बहू की बहन घर से यह कहकर निकली कि वह दवा लेने टिकैतनगर बाजार जा रही है लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर सूचना मिली कि ग्राम उसमानपुर कोठी निवासी दुर्गेश पाठक उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। यह भी आरोप लगाया गया कि युवती अपने साथ जेवर आदि ले गई है।
शादी में चाची-भतीजी से छेड़छाड़, लहराया असलहा
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में चाची भतीजीे के पीछे पड़े एक शोहदे ने इनका स्कूल जाना दूभर कर दिया। हद तो यह कि शादी में दोनों का पीछा करते गए शोहदे ने विरोध करने पर सरेआम असलहा लहराते हुए धमकी दे डाली।
थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने पुलिस को बताया कि गांव का ही युवक आलोक कुमार वर्मा पुत्र सर्वेश वर्मा आए दिन उसके साथ तथा उसकी भतीजी के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करता है।
छात्रा के अनुसार युवक गांव में कहीं भी मिल जाता है, तो भद्दी-भद्दी टिप्पणी करता है और अश्लील बातें करता है। बताया कि 1 दिसंबर की रात वह दोनों शादी समारोह में गई थी। तभी आरोपी आलोक वर्मा मौके पर पहुंचा और दोनों को देखकर अभद्र टिप्पणी करने लगा। विरोध करने पर युवक ने अवैध असलहा लहराते हुए गालियां देनी शुरू कर दीं।
आरोपी की हरकतों और धमकियों के कारण उसका और उसकी भतीजी का स्कूल जाना कठिन हो गया है। परिजनों द्वारा आरोपी के घर शिकायत करने पर उसके घरवालों ने भी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फतेहपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन 4 दिसम्बर को खेत जा रही थी।
इसी दौरान गांव के ही आयुष पुत्र गोकरन रावत ने उसका रास्ता रोककर अपना मोबाइल नंबर देते हुए चोरी-छिपे बातचीत करने की बात कही। बहन द्वारा घटना की जानकारी घर पर देने के बाद राममनोरथ शिकायत करने विपक्षी के घर पहुंचे। आरोप है कि तभी आयुष तथा उसके साथ गोकरन पुत्र नवमी लाल ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया।
