लालगंज-बाराबंकी मार्ग को फोर लेन में शामिल करने की मांग, सांसद तनुज पुनिया ने संसद में उठाया मुद्दा
बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद तनुज पुनिया ने बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन परियोजना में लालगंज-बाराबंकी खंड को शामिल करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रस्ताव में बांदा-लालगंज और बाराबंकी-बहराइच खंडों को फोर लेन में विकसित किए जाने की योजना है तथा इनकी डीपीआर भी तैयार कराई जा रही है, लेकिन लगभग 110 किमी के लालगंज–बाराबंकी खंड को प्रस्ताव से बाहर रखा गया है।
सांसद पुनिया ने बताया कि इस मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव है, जिसके चलते बाराबंकी, खासकर हैदरगढ़ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है। यह मार्ग औद्योगिक गतिविधियों, खनिज परिवहन, कृषि विपणन और पर्यटकों के आवागमन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका फोर लेन बनाया जाना आवश्यक है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा किया कि बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) में लालगंज-बाराबंकी खंड को तत्काल शामिल किया जाए और शीघ्र कार्रवाई कराई जाए ताकि क्षेत्रवासियों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवागमन का लाभ मिल सके।
