रामपुर : दढ़ियाल में चलती कार में लगी आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार को नगर के मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग के मुख्य चौराहे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार और मानवीर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सूझबूझ का परिचय दिया और आग पर काबू पा लिया।

चौकी क्षेत्र के गांव पर्वतपुर निवासी कमरुद्दीन का पुत्र जैनुल अपनी नैनो कार से गुरुवार की शाम को  किसी काम से दढ़ियाल चौराहे पर आया था। जैसे ही वह मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर प्रथमा बैंक के सामने पहुंचा तो  चलती कार से आग की लपटें उठने लगीं। पीछे चल रहे लोगों ने शोर मचाकर कार चालक को सचेत किया। शोर सुनकर चौराहे पर तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार और मानवीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दौड़कर बैंक में लगे अग्निशमन सिलेंडर को उठाया और उसकी मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने राहत की सांस ली। दोनों पुलिसकर्मियों की इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।

संबंधित समाचार