बदायूं : सड़क किनारे मिला शव, जमीन के विवाद में हत्या करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बुधवार रात जगत जाने की बात कहकर घर से निकला था युवक

बदायूं, अमृत विचार। एक युवक का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला। उसके सिर में चोट लगी थी। सूचना पर परिजन पहुंचे। जमीन के विवाद में परिवार के ही लोगों पर हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

मामला थाना अलापुर क्षेत्र के गांव सुंदर नगर दारानगर का है। गुरुवार सुबह गांव निवासी मोनू (35) पुत्र रामपाल सिंह का शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला। जो खून से लथपथ था। पास में ही उनकी बाइक पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। रामपाल सिंह ने बताया कि मोनू बुधवार रात लगभग 11 बजे कस्बा जगत जाने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। गुरुवार सुबह उनका शव और बाइक गांव के पास पड़ी मिली। आरोप लगाया कि उनका परिवार के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है। उन्होंने मोनू को बहाने से बुलाया। शराब पिलाई, खाना खिलाया और चाकू से हत्या कर दी। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। शव के पास बाइक पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार