बदायूं : उझानी से खरीदकर करता था तस्करी, गांजा के साथ युवक पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गुरुवार रात कादरचौक-उझानी मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी

कादरचौक, अमृत विचार। एक युवक उझानी के जंगल से खरीदकर गांजा की तस्करी करता था। चेकिंग के दौरान कादरचौक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 16.50 किग्रा गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित लागत एक लाख 65 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है।

कादरचौक के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ गुरुवार रात लगभग 10 बजे कादरचौक-उझानी मार्ग पर धोकन तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के कट्टे में गांजा बरामद हुआ। कार सवार युवक ने अपना नाम कादरचौक क्षेत्र के गांव अखटामई निवासी रवेंद्र पुत्र अमर सिंह बताया। पुलिस ने उसे लेकर थाने में पूछताछ की। उसने अपने साथी का नाम गांव सकरी जंगल निवासी इस्लाम बताया। जिससे वह मादक पदार्थ खरीदता है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कार से ही मादक पदार्थों की तस्करी करता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है और कार सीज की गई है। आरोपी से बरामद की गई कार टीयूवी रवेंद्र के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस दूसरे आरोपी इस्लाम की तलाश कर रहा है।

संबंधित समाचार