बाराबंकी : दो होटलों में आपत्तिजनक दशा में मिले पांच जोड़े, स्थानीय नागरिक भी कर रहे थे शिकायत
बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने शहर स्थित दो होटलों पर छापेमारी की तो यहां पर कमरों में पांच जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। छापा पड़ते ही जोड़ों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इन्हे लिखा पढ़ी कर छोड़ दिया है। वहीं दोनों होटल सील कर दिए गए हैं।
कार्रवाई के वक्त आस पास से एकत्र लोगों ने बताया कि यहां पर यह गंदा काम लंबे समय से चल रहा था। शहर से सटे कस्बा बड़ेल क्षेत्र के फतहाबाद में होटल विकास इन व आदि होटल के नाम से दो लाज हैं। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, नायब तहसीलदार, नगर कोतवाल सुधीर सिंह व चौकी इंचार्ज के साथ यहां पर औचक छापा मारा गया तो रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया।
मौजूद रजिस्टरों की जांच की गई तो उनमें किसी तरह की लिखा पढ़ी नहीं मिली। इसके बाद हाेटल के अंदर कमरों के दरवाजे खुलवाए गए। तो दोनों होटलों में अलग अलग कमरों में करीब पांच जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। इनसे पूछताछ की गई तो सभी हड़बड़ा गए। बताया कि मोटी रकम देकर वह सब यहां मस्ती के लिए ठहरे थे।
पुलिस ने इन सभी का नाम पता दर्ज कर लिया पर बालिग व सहमति होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। इन जोड़ों के यहां से हटते ही पुलिस ने संचालकों से बात की पर वह कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों ही होटल सील करवा दिए हैं।
बताते चलें कि इन हाेटलों के पास ही आवासीय विद्यालय तो है ही साथ ही स्थानीय नागरिक लगातार होटलों की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे। जिस पर आज कार्रवाई की गई। सीओ सिटी संगम कुमार ने बताया कि दोनों होटलों में गंदे काम चल रहे थे। रजिस्टर भी अपडेट नहीं मिले। कार्रवाई करते हुए होटल सील कर दिए गए हैं।
