Bareilly : नई टाउनशिप को नोटिफिकेशन के बाद शुरू होगी जमीन खरीद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली के बाद अब पीलीभीत बाईपास पर विकसित होने जा रही नई टाउनशिप को भी बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में नोटिफिकेशन के बाद भूमि खरीद प्रक्रिया बीडीए आरंभ करेगा। जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बीडीए उपाध्यक्ष ने टाउन प्लानरों व अन्य अधिकारियों के साथ भूमि अधिग्रहण में शामिल गांव के साथ ही अन्य संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी कर लिया है। प्रस्तावित नई टाउनशिप के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जिन गांवों की भूमि चयनित की है, उनका दायरा तय कर लिया गया है। टाउनशिप के लिए कुम्हरा, नवदिया कुर्मियान, अहलादपुर, आसपुर, खूबचंद, अहपुरा जागीर, वरकापुर, कलापुर, हरहरपुर और महोरनिया गांवों की जमीन ली जाएगी। 

बीडीए अफसरों के अनुसार इस टाउनशिप में आधुनिक आवासीय ब्लॉक और हरित परिदृश्य, चौड़ी सड़कें, स्ट्रीट लाइटिंग और अंडरग्राउंड ड्रेनेज होने के साथ ही बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधाएं परिपूर्ण पार्क, ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कम्युनिटी सेंटर और हेल्थ सुविधाओं के लिए अस्पताल का निर्माण भी होगा।

बीडीए उपाध्यक्ष - डॉ. मनिकंडन ए ने बताया कि नई टाउनशिप शहरवासियों के खास होगी। कई किसानों ने भी जमीन अधिग्रहण के लिए सकारात्मक रुख दिखाया है। बीडीए का लक्ष्य है कि नोटिफिकेशन के बाद जमीन खरीद और अधिग्रहण तेजी से पूरा कर परियोजना को जल्द धरातल पर उतारा जाए।

 

संबंधित समाचार