एसीपी के चालक पर हमला... 13 पर एफआईआर दर्ज, ड्यूटी से घर जाते समय बीकेटी की घटना
अमृत विचार। बख्शी का तालाब में बुधवार की देर रात रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में एसीपी बीकेटी के चालक की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल सिपाही को अस्पताल लेकर गई। चालक की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत दस अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
बीकेटी के एसीपी के चालक आरक्षी अर्चित चौहान के मुताबिक वह बुधवार देर रात को ड्यूटी से वापस कस्बा स्थित कमरे में जा रहा था। वह सिविल ड्रेस में था। सीतापुर रोड से कमरे की तरफ जाने लगा। इसी बीच रास्ते में कुछ लोग चार पहिया वाहन खड़ा था। उसमें कुछ मनबढ़ युवक बैठे थे।
अर्चित ने रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा। इस पर कार सवारों ने बदसलूकी शुरू कर दी। अर्चित ने मोबाइल से थाने पर सूचना देनी चाही। इसी बीच कार सवार दबंगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में अर्चित के दोनों आंखे व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। आरोप है कि हमलावरों में एक ने तमंचार लगा दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरक्षी अर्चित को अस्पताल लेकर गई।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अर्चित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तीन नामजद समेत दस लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
