शाहजहांपुर : जीएसटी में 10 करोड़ 77 लाख की कर चोरी का खुलासा
एसओजी, सर्विलांस, रोजा पुलिस ने बोगस फर्म गिरोह पकड़ा, तीन गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिला एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना रोजा की संयुक्त टीम ने बोगस जीएसटी फर्म बनाकर 10 करोड़ 77 लाख रुपये की कर चोरी कराने वाले गिरोह को पकड़ा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 200 फर्जी रेंट एग्रीमेंट, 39 आधार और 39 पैन कार्ड की प्रतियां, 13 बैंक स्टेटमेंट, 39 एटीएम कार्ड, टैब, मोबाइल, विजिटिंग कार्ड, नोटरी मोहर और महंगी कार बरामद की गई है। आरोपियों द्वारा इंस्टाग्राम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों के आधार–पैन और बिजली बिल प्राप्त कर फर्जी हस्ताक्षर किए जाते थे। इसके आधार पर रेंट एग्रीमेंट तैयार कर बोगस जीएसटी फर्म बनाई जाती थी। फर्म के नाम पर बैंक में करंट खाता खुलवाकर बड़े स्तर पर फर्जी लेन–देन कर टैक्स चोरी की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार 28 मई 2025 को सहायक आयुक्त राज्य कर भावना चन्द्रा की तहरीर पर थाना रोजा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर विवेचना निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह प्रभारी गैंगस्टर सेल को सौंपी गई। 5 दिसंबर 2025 को हथौड़ा चौराहे के पास संदिग्ध वाहन की सूचना पर पुलिस ने अटसलिया पुल के पास घेराबंदी कर महिन्द्रा कार को रोका और उसमें सवार गौरव यादव, सिद्धार्थ पाण्डेय और दीपक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोन उपलब्ध कराने का झांसा देते थे। दस्तावेज़ लेने के बाद फर्जी जीएसटी फर्मों की श्रृंखला बनाकर जीएसटी पोर्टल पर खरीद व बिक्री दर्शाकर फर्जी बिल तैयार करते थे। इसके आधार पर व्यापारियों को फर्जी आईटीसी दिखाकर कमीशन वसूला जाता था। वास्तविक लेन–देन न होने के बावजूद टैक्स भुगतान से बचाया जाता था। गिरोह फर्जी सिम लेकर बैंक अकाउंट खुलवाता था। जांच में सामने आया कि कई फर्में छात्र, नौकरी पेशा व्यक्तियों और बस परिचालक–चालक के दस्तावेज़ों पर बनाई गई थीं। गिरफ्तार आरोपियों में गौरव यादव (35 वर्ष) निवासी सेक्टर 11 रोहिणी दिल्ली, सिद्धार्थ पाण्डेय (25 वर्ष) निवासी ग्राम टिकरा थाना नवाबगंज प्रयागराज, दीपक (32 वर्ष) निवासी समयपुर बादली थाना समयपुर बादली दिल्ली शामिल हैं।
बरामद सामग्री
दो आई–फोन 17 प्रो मैक्स, पांच एंड्रॉयड फोन (सैंमसंग जेड फोल्ड 7 और सैंमसंग एस-25 अल्ट्रा सहित), की–पैड मोबाइल, दो टैबलेट (ऐप्पल आईपैड और एमआई), सीपीयू, हार्ड डिस्क, दो पेन ड्राइव, 200 फर्जी रेंट एग्रीमेंट, 39 पैन कार्ड व 39 आधार प्रतियां, 13 बैंक स्टेटमेंट, फर्जी नोटरी मोहर, पांच अन्य मोहर, विजिटिंग कार्ड, महिन्द्रा एक्सईवी–9ई कार, 39 एटीएम कार्ड, 2790 रुपये नकद व चार वाहन आरसी। पुलिस ने बताया कि ऐसे साइबर और फाइनेंशियल फ्रॉड गिरोहों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है और जनता को सावधान रहने की अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन लोन, जॉब, ओटीपी और बैंक संबंधी प्रलोभन में न फंसें।
