अमेठी : झोपडी में लगी आग, खाद्य सामग्री व नगदी समेत पांच मवेशी की जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। ब्लॉक तिलोई मोहनगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत में बीती रात अज्ञात कारणों से छप्पर झोपड़ी में आग लग गई। जिससे उसमें बंधे पांच जानवर सहित घर का सारा समान जल कर पूरी तरह से राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व थाना मोहनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।  

जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के ग्राम पूरे बालदास  मजरे कमई निशा देवी पत्नी स्व0 विजय कुमार शर्मा उम्र करीब 47 वर्ष जो रोज की तरह अपना कामकाज निपटा कर टीनशेड के नीचे सोने की तैयारी कर रही थी कि अचानक उसकी हिस्से की दोनों कुरिया धू-धू कर जलने लगी निशा देवी की चिल्हाट सुनकर गांव के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

8

लेकिन कुछ ही देर में आग बिकराल रुप ले लिया ग्रामीणो ने फायर ब्रिगेड और थाना मोहनगंज पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दिया। मौके पर थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक दो भैंस, एक गाय तथा  दो बछिया सहित घर की पूरी गृहस्थी का समान सहित नकदी दो हजार, कपडा सहित एक साल तक का खाने की सामग्री सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव व क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। 

पीड़िता निशा शर्मा ने बताया कि मेरे पति की आठ माह पूर्व में मृत्यु हो जाने के बाद घर का बंटवारा हुआ जिसमें देवर दिलीप कुमार तथा शैलेन्द्र कुमार ने पुराने घर में हिस्सा लेकर हमको इधर दे दिया गया था हम अपनी दोनों पुत्री अंजलि कुमारी उम्र 13 वर्ष तथा अन्यया कुमारी उम्र 9 वर्ष के साथ झोपड़ी बनाकर अपने पशुओं के साथ रहने लगी और थोड़ी दीवार खड़ी कर उस पर से टीनशेड रखकर जानवरो का दूध बेच कर व एक बीघा खेती से अपनी पुत्रियों को पढ़ाने के साथ गुजर बसर करती हैं। 

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव ने बताया कि पशु चिकित्सक को मौके पर भेजकर मृत पशुओं का डाक्टरी परीक्षण कर जमीन में दफन करवाया गया व हल्का लेखपाल की आंकलन रिपोर्ट शासन को भेज कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

संबंधित समाचार