मुरादाबाद : अंतिम तिथि करीब, जल्द जमा करें एसआईआर फार्म

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बीएलओ के न मिलने पर कर सकते हैं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क

मुरादाबाद, अमृत विचार। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना गणना प्रपत्र भरकर अभी तक अपने बीएलओ के पास जमा नहीं किया है। उनको प्रशासन ने गणना प्रपत्र तत्काल भरकर अपने बीएलओ के पास जल्द जमा करने के लिए कहा है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन /उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि यदि मतदाताओं को किन्हीं कारणों से बीएलओ नहीं मिल रहे हैं तो वह अपने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर उनके कार्यालय में बने काउन्टर पर तत्काल जमा कर दें। इसके लिए तहसील स्तर पर काउंटर बनाया गया है। जिससे 16 दिसंबर को आलेख प्रकाशित की अनन्तिम मतदाता सूची में आपका नाम प्रकाशित किया जा सके। यदि मतदाताओं के द्वारा गणना प्रपत्र समय से जमा नहीं किया जाता है तो आलेख मतदाता सूची में उनका नाम प्रकाशित होने से रह जाएगा।
विस निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम मोबाइल नंबर तहसील का नाम

उपजिलाधिकारी, कांठ---- 9454416873----तहसील कार्यालय, कांठ
उपजिलाधिकारी, ठाकुरद्वारा---- 9454416872---- तहसील कार्यालय, ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण विस---- 945441686---- उपजिलाधिकारी, सदर
मुरादाबाद नगर विस में अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय)----- 9454416881--- तहसील सदर में बने काउटरों पर
अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) मुरादाबाद---- 9454416864
उपजिलाधिकारी, बिलारी----- 9454416874 ---- कुन्दरकी तहसील कार्यालय बिलारी

 

संबंधित समाचार