कानपुर: यातायात नियमों को रौंद रहे 18 वाहन सीज...67 वाहनों के चालान, 5,99,000 जुर्माना वसूला 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। सागर हाईवे पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की टीम ने रातभर हाईवे की घेराबंदी की। इस दौरान प्रवर्तन दल के हत्थे चढ़े ओवर लोड 18 वाहनों को सीज कर थानों के हवाले कर दिया गया जबकि 67 वाहनों के चालान किये गये।

यातायात नियमों को रौंद रहे वाहनों पर प्रवर्तन दल ने 5 लाख, 99 हजार रुपये जुर्माना वसूला। गुरुवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर रातभर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव की अगुवाई में रातभर सागर हाईवे पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। 

उपजिलाधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह, एसीपी कृष्णकांत तथा एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून की टीम ने थाना घाटमपुर और कुष्माण्डा माता मंदिर के पास भीतरगांव मोड़ तथा सजेती क्षेत्र के आनूपुर मोड़ पर अभियान संचालित किया। कार्रवाई में तीन थानों की फोर्स भी शामिल रही। अभियान के दौरान 18 भारी वाहनों को सीज किया गया और 67 वाहनों के 5,99000 रुपये के चालान किए गए। 

कई नशेबाज चालक मिले, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होंगे 

हाईवे पर चेकिंग दौरान ब्रेथ एनालाइज़र से वाहन चालकों की जांच भी की गई जिसमें दो चालक नशे में वाहन चलाते पाए गए। एक अन्य मामले में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हेल्पर द्वारा वाहन चलाए जाने पर वाहन चालक का डीएल निरस्तीकरण के लिए संस्तुति की गई और चालान किया गया।

ऐसे वाहन उड़ा रहे थे यातायात की धज्जियां

॰ कई बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड वाहन दौड़ते मिले 
॰ खनिज ढोने वाले तिरपाल तक लगाये थे
॰ कई वाहनों में प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं मिला।
॰ चालक के स्थान पर हेल्पर वाहन चलाते मिले।
॰ शराब पीकर वाहन चला रहे थे।
॰ वाहन की नंबर प्लेट को चालान से बचने के लिए ढंका था।

क्या बोले आरटीओ प्रवर्तन 

हमीरपुर–घाटमपुर मार्ग पर ओवरलोड डंपरों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ये अभियान नियमित जारी रहेगा। संयुक्त टीम की यह कार्रवाई क्षेत्र में सड़क सुरक्षा मानकों को मजबूती देने और अवैध परिवहन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।-राहुल श्रीवास्तव, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन

ये भी पढ़े : 
ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, लखनऊ चिड़ियाघर को संवारने में खर्च करेगी 1.91 करोड़  

संबंधित समाचार