सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 5 हाईकोर्ट जजों को मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर, 2025 को हुई बैठक में विभिन्न उच्च न्यायालयों के पाँच न्यायाधीशों को अन्य हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है। यह सिफारिशें संबंधित उच्च न्यायालयों में रिक्तियां उत्पन्न होने अथवा मौजूदा मुख्य न्यायाधीशों के सेवानिवृत्त या स्थानांतरित होने के मद्देनज़र की गई हैं।
कॉलेजियम के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। यह नियुक्ति वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के 9 जनवरी, 2026 को सेवानिवृत्त होने के पश्चात प्रभावी होगी। इसी प्रकार बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति रेवती पी. मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है, जो मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के स्थानांतरण के परिणामस्वरूप होगी।
इसी क्रम में बॉम्बे हाईकोर्ट के ही न्यायमूर्ति एम. एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है। यह नियुक्ति 8 जनवरी, 2026 को वहां के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभावी होगी।
कॉलेजियम ने केरल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ए. मुहम्मद मुस्ताक को सिक्किम हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने तथा उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की भी सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की इन सिफारिशों को अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक नियुक्ति अधिसूचना जारी की जाएगी।
