Kanpur Crime News: पत्नी के बर्ताव से दुखी युवक ने फंदा लगाकर दी जान, 7 माह से मायके में थी महिला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में सात माह पहले पत्नी मायके गई और वापस नहीं लौटी। तीन माह पहले पति उसे विदा कराने गया तो ससुरालियों ने उससे मारपीट की। पत्नी के मायके से न आने और मारपीट होने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले भी पत्नी को फोन किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है। 

धामीखेड़ा निवासी 30 वर्षीय सोनू पाल मजदूरी करता था। उसकी शादी फतेहपुर के औंग की रहने वाली किरन से हुई थी। परिवार में पिता रामऔतार व मां श्रीदेवी, बड़ा भाई जितेंद्र हैं। परिजनों ने बताया कि करीब सात माह पहले सोनू की पत्नी ने किसी बात पर नाराज होकरपति से कलह की और मायके चली गई थी।

सोनू ने कई बार उसे बुलाने का प्रयास किया, बार-बार फोन करके उसे आने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं आई। इस पर सोनू तीन माह पूर्व पत्नी को विदा कराने फतेहपुर ससुराल गया। वहां ससुरालीजनों ने उससे मारपीट की, जिससे वह परेशान चल रहा था। शुक्रवार सुबह सोनू के पिता रामऔतार ने पत्नी श्रीदेवी से आंख में दवा डालने को कहा।

श्रीदेवी ने कहा उन्हें दिखाई नहीं देगा और बेटे सोनू को आंख में दवा डालने के लिए जगाने गईं। कमरे में पहुंचते ही सोनू का शव फंदे पर लटका देखकर चींख पड़ी। रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस व फॉरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।

सड़क हादसे में अधेड़ की गई जान 

सचेंडी ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को पुलिस ने हैलट भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रनिया के बिसायकपुर निवासी 46 वर्षीय अशोक कुमार मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी कांति, तीन बच्चे हैं।

बेटा सागर व बेटियां सोनम, नेहा हैं। साले जितेंद्र ने बताया कि अशोक के साढ़ू की बहू कल्याणपुर स्थित अस्पताल में भर्ती है। जिसके लिए वह खाना देने गए थे। बाइक से घर जाते समय  सचेंडी ओवरब्रिज से उतरते वक्त पीछे से आए तेज गति वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने हैलट भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। भाई मनोज ने बताया कि बीते सोमवार को ही वह नई बाइक लाया था। उसी से अस्पताल गया था। हादसे की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार