नांदेड-टनकपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी
बरेली, अमृत विचार। नांदेड़-टनकपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन के संचालन को रेलवे की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। हालांकि अभी ट्रेन के संचालन की तारीख तय नहीं की गई है। साप्ताहिक ट्रेन का संचालन नांदेड़ से रविवार को और टनकपुर से मंगलवार को किया जाएगा। ऐसे में महाराष्ट्र से सीधे उत्तराखंड ट्रेन से जुड़ जाने से नानकमत्ता साहिब और नांदेड़ साहिब के दर्शन करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब के लिए साप्ताहिक ट्रेन के संचालन को लेकर लंबे समय से सिख समुदाय की तरफ से मांग की जा रही थी। इससे नानकमत्ता साहिब के दर्शन भी आसानी से हो सकें। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से भी मुलाकात करके ज्ञापन दिए गए थे। उसके बाद केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्री से ट्रेन का संचालन शुरू कराने का आग्रह किया था। अब रेलवे बोर्ड ने नांदेड़-टनकपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। 17631 नांदेड़-टनकपुर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रात 11:40 बजे नांदेड़ से चलने के बाद तीसरे दिन सुबह 5:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी। 17632 टनकपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को टनकपुर से सुबह नौ बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 4:30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। गाड़ी को आगरा, मथुरा, कासगंज, बदायूं, बरेली, इज्जतनगर और पीलीभीत स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
