रामपुर : उत्तराखंड से चोरी हुई प्रतिबंधित लकड़ी पकड़ी, कारोबारी फरार
पीपली वन से बड़े पैमाने पर चोरी कर लकड़ी मंडी में बेची जाती लकड़ी
स्वार (रामपुर) अमृत विचार। उत्तराखंड के जंगल से चोरी कर लाई जा रही सागौन, आम, जामुन की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी कारोबारी मौके से ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग ने विभागीय कार्रवाई कर लकड़ी कारोबारियों को चिन्हित कर तलाश शुरू कर दी है।
नगर में बाजपुर मार्ग स्थित गांव सड़क के मझरे पर रोज सुबह को लकड़ी मंडी में किसान अपने खेतों की लकड़ी बेचने के लिए आते है। इसकी आड़ में लकड़ी कारोबारी उत्तराखंड व पीपली वन समेत क्षेत्र से पेड़ों का कटान कर चोरी से लाकर लकड़ी मंडी में बेच देते है। वन कर्मी अपने हितों के कारण चुप्पी साधे रहते है। बुधवार रात्रि वन विभाग के वन रेंजर सुरेश चंद्र जोशी ओर दरोगा कुलबीर सिंह को सूचना मिली कि सागौन, आम, जामुन जो की प्रतिबंधित लकड़ी है उसे चोरी से काटकर उत्तराखंड से लाकर क्षेत्र की लकड़ी मंडी में बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर लाया जा रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रॉली में भारी मात्रा में सागौन,आम,जामुन की लकड़ी लदी मिली। टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में कर सलारपुर वन चौकी में खड़ा करा दिया है। मामले में अज्ञात लकड़ी कारोबारियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई कर लकड़ी कारोबारियों को चिन्हित कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वन रेंजर सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि अवैध लकड़ी तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड से चोरी कर लाई जा रही प्रतिबंधित लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर विभागीय कार्रवाई की गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
