Barabanki Crime News : युवक पर सरेआम जानलेवा हमला, फायरिंग
बाराबंकी, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े ड्यूटी पर जाते समय पीछा कर एक युवक पर फायरिंग की गई और बाद में गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेला निवासी दीपक कुमार पुत्र लालजी ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार दोपहर टाटा मोटर्स लखनऊ में ड्यूटी के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह असैनी मोड़ पहुंचे, तभी सत्यदेव उर्फ केशवराम व इसका पुत्र निवासी ग्राम अनखा, मुकेश निवासी ग्राम लालापुर थाना जहांगीराबाद तथा उसकी पत्नी पूजा ने पीछा करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि सत्यदेव उर्फ केशवराम ने कट्टे से फायर किया। जान बचाने के लिए दीपक पुल पर न चढ़कर नीचे उतर गया, जहां आरोपियों ने उन्हें पकड़कर हेलमेट से मारपीट की। इसी दौरान सत्यदेव ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
उसके शोर मचाने पर असेनी चौराहे पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई, आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपी सत्यदेव उर्फ केशवराम आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। आरोप यह भी कि पूजा उसकी पत्नी है जिसने अब मुकेश से शादी कर ली है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
11वीं के छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या
शहर के पल्हरी इलाके में 11वीं का छात्र घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मी का पुत्र है। घटना का पता लगते ही परिजन बदहवास हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी कस्बा निवासी सूरज पाल के घर गुरुवार की दोपहर हुई।
सूरज पाल नगर पालिका परिषद में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात है। इनका 19 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार स्थानीय कॉलेज में 11वीं का छात्र था। पिता के अनुसार गुरुवार की दोपहर वह प्रभात की तलाश करने लगे पर वह घर में नहीं दिखा। इस बीच सूरज पाल ने प्रभात का कमरा बंद देखा तो उसे संदेह हुआ।
पिता ने खिड़की से अंदर झांका तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में प्रभात पंखे में साड़ी से बने फंदे से लटका हुआ था। शोर मचने पर परिजन एकत्र हुए वहीं ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा गया। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार प्रभात मानसिक बीमारी से गुजर रहा था, जिसका इलाज भी कराया जा रहा था।
