Moradabad: एमडीए को हुई 43.50 करोड की आय, प्रदेश में चौथे स्थान पर
मुरादाबाद, अमृत विचार। विकसित भारत/विकसित उत्तर प्रदेश की राह पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण निरंतर कदम बढ़ा रहा है। शासन द्वारा निर्गत मॉडल भवन उपविधि व मॉडल जोनिंग रेगुलेशन्स-2025 के प्रभावी होने के बाद प्राधिकरण को 43.50 करोड की आय हुई है। जिसके बूते वह प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर आया है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि उपविधि / जोनिंग रेगुलेशन्स-2025 का प्रचार-प्रसार किया गया था। इसके प्रभावी होने के बाद प्राधिकरण को 43.50 करोड़ रुपये की आय हुई है जो पूरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से ऊपर मात्र लखनऊ, गाजियाबाद व मथुरा-वृन्दावन, विकास प्राधिकरण है। जबकि अन्य समस्त प्राधिकरण आय की दृष्टि से पीछे है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मॉडल भवन उपविधि-2025 व मॉडल जोनिग रेगुलेशन्स-2025 जारी की गई है। जो वर्तमान में प्रभावी है। यह उपविधि / जोनिंग रेगुलेशन्स में निर्माणों के मानचित्र स्वीकृति सरल एवं जन-आवश्यकताओं के अनुरूप है।
शिवालिक नगर व गोविंदपुरम योजना के लिए 255 एकड़ भूमि का प्रबंध
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अन्तर्गत शिवालिक नगर एवं गोविन्दपुरम योजना के लिए लगभग 255 एकड भूमि का प्रबंध कर लिया गया है। इसमें 67.1 एकड भूमि पर गोविन्दपुरम योजना का तलपट मानचित्र तैयार कर प्राधिकरण बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त करने के बाद रेरा का पंजीकरण करा लिया गया है।
