सीएमओ ऑफिस का जेम पोर्टल बंद, खरीद से जुड़े बिल पोर्टल पर अपलोड होने से बंद हुआ पोर्टल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: सीएमओ ऑफिस के अफसरों की लापरवाही के चलते जेम पोर्टल बंद हो गया है। करीब चार दिन से पोर्टल बंद है। इससे खरीद-फरोख्त से जुड़े काम बंद हो गए हैं। 15 वें वित्त आयोग के उपकरण की भी खरीद नहीं हो पा रही है। आरोप है कि खरीद से जुड़े बिल पोर्टल पर अपलोड न होने की वजह से पोर्टल बंद हो गया है। सीएमओ का कहना है बिल को पोर्टल पर अपलोड कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है।

सीएमओ ऑफिस में उपकरण की खरीददारी के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर कराया जाता है। टेंडर में चयनित कंपनी को वर्क ऑर्डरविभाग से जारी होता है। कंपनी के जरिये सामान का क्रय कर उसे सीएचसी पर भेजा जाता है। कंपनी के बिल को जेम पोर्टल पर अपलोड करना होता है। विभागीय अफसर-कर्मचारियों ने खरीदारी से जुड़े बिल कई साल से पोर्टल पर अपलोड नहीं किए थे। 

जेम पोर्टल के जरिये विभाग को चेताया गया था मगर अफसरों ने लापरवाही बरती। पोर्टल पर बिल अपलोड न होने से चार दिन पहले पोर्टल बंद हो गया। इससे 15 वें वित्त आयोग से होने वाली खरीदारी फंस गई।ईसीजी मशीन, श्वास के मरीजों के लिए सपायरो मीटर व अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद की प्रक्रिया फंस गई है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है जेम पोर्टल पर बिल अपलोड कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : 
Ind vs SA: लखनऊ के 'इकाना' में इंडिया-SA के बीच T20 मुकाबला...तैयारियां तेज़, ऐसे बुक हो रहे टिकट


सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार