लखनऊ में चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, लगे सात टांके

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री शहर में धड़ल्ले से हो रही है। इसकी बानगी गुरुवार को बर्लिंग्टन चौराहे के पास देखने को मिली। बाइक से घर लौटते समय चाइनीज मांझे की धार गले पर लगने से अश्वनी कश्यप गम्भीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ होकर वे वहीं पर गिर पड़े। राहगीरों की मदद से आनन-फानन में घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सात टांके लगाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।

घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। बर्लिग्टन चौराहे से अश्वनी कश्यप (35) बाइक से गुजर रहे थे। चौराहे के पास ही उनके गले में मांझा फंस गया। अश्वनी जब तक बाइक रोकता, तब तक मांझा उसकी गर्दन रेंतता चला गया। अश्वनी बाइक समेत सड़क पर गिर गया। खून से लथपथ होने पर राहगरों ने उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने आनन-फानन में घायल की गर्दन में टांके लगाए।

सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों ने बताया कि मांझे की चपेट में आने से अश्वनी की गर्दन में गहरा घाव हुआ है। सूचना पर घायल के परिवारवाले भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने घायल की निगरानी करने की सलाह दी है। एसओ हुसैनगंज शिवमंगल सिंह ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी न तो दुकानें चिन्हित की गईं और न ही किसी पर कार्रवाई हुई। हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हुए हैं चीनी मांझे से हादसे

- 08 अक्टूबर: बिल्लौचपुरा ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे से व्यापारी नेता आसिम मार्शल घायल।
- 04 अप्रैल: विधानभवन के सामने चाइनीज मांझे से सिपाही आरती कुमारी घायल।
- 23 फरवरी: बीबीडी में मांझे से शुभम घायल।
- 02 अक्टूबर 2024: पकरी पुल पर मांझे से दरोगा आसिफ अली घायल।
- 25 अगस्त: नाका फ्लाईओवर पर मांझा फंसने से सैफ हुआ घायल।
- 28 जुलाई: विधानभवन के पास लांड्री संचालक दिलीप कनौजिया की मांझे से कटी गर्दन।
- 16 जून: चौक में चीनी मांझे से गर्दन कटने से सुधाकर की मौत।
- 14 नवंबर 2023: अलीगंज में अभिषेक मांझे से घायल।
- जून 2023: खुर्रमनगर में कार की सनरूफ पर खड़े रियान सिंह (08) और गौरी (11) मांझे से घायल।
- 15 मई: पिता संग जा रही मर्सिया हुसैन मांझे की चपेट में आई।

ये भी पढ़े : 
सीआरएस पोर्टल में आई दिक्कत.. नहीं बन सके जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, लोग परेशान

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार