9 हजार वाहनों का पंजीकरण निलंबित... लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन करने पर 9,000 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है। इन वाहनों के 10 या उससे अधिक चालान लंबे समय से लंबित हैं। बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद वाहन स्वामी चालान जमा नहीं कर रहे थे।

विभागीय जानकारी के अनुसार यातायात नियमों का पालन न करने पर हजारों की संख्या में चालान किए जाते हैं। इनमें केवल 10 से 20 प्रतिशत वाहन मालिक ही समय पर जुर्माना जमा करते हैं। बड़ी संख्या में चालान कई वर्षों से लंबित पड़े रहते हैं। लखनऊ एआरटीओ कार्यालय में 435 वाहनों के 50 से अधिक चालान दर्ज हैं। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नियमों को सख्ती से लागू करने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। 9,000 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। जिन वाहनों का पंजीकरण अन्य जिलों में था, उनकी रिपोर्ट संबंधित जिलों के एआरटीओ को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

 

संबंधित समाचार