दिल्ली लाल किला विस्फोट मामला : एनआईए ने शोपियां से एक औरआरोपी को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट मामले में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुयी थी और कई अन्य घायल हुए थे।

इस मामले में गिरफ्तार होने वाला नौवां व्यक्ति यासिर अहमद डार है जो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के शोपियां का निवासी है। उसे केंद्रीय एजेंसी ने नयी दिल्ली से गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।

एनआईए की जांच से राष्ट्रीय राजधानी को दहला देने वाले इस कार बम विस्फोट के पीछे की साजिश में डार की सक्रिय भूमिका का खुलासा हुआ है। वह इस साजिश का एक सक्रिय भागीदार था और उसने आत्मघाती अभियानों को अंजाम देने के लिए कसम खाई थी। जांच से यह भी पता चला है कि डार इस मामले के अन्य आरोपियों के साथ निकट संपर्क में था जिसमें बमबारी को अंजाम देने वाला मृत अपराधी उमर उन नबी और मुफ्ती इरफान शामिल हैं।

केंद्रीय एजेंसी विभिन्न राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस आतंकी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए तेजी से काम कर रही है। इस महीने की शुरुआत में एजेंसी ने जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर व्यापक तलाशी ली थी और वहां से कई डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी।

इससे पहले मुख्य आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल शकील गनी और डॉक्टर शाहीन सईद के ठिकानों तथा फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की छापेमारी की गई थी।

संबंधित समाचार