बरेली : लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट का झांसा देकर 25 लाख उड़ाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ओटीपी बताते ही साफ हो गया बैंक खाता, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने डिफेंस कॉलोनी के पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने का झांसा देकर ओटीपी लिया। इसके बाद मिनटों में उनके बैंक खाते से 25 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की डिटेल खंगाली जा रही है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी अनन्त कुमार ने बताया कि एक दिसंबर को अनिल शर्मा नाम के व्यक्ति का उनके मोबाइल पर फोन आया। उसने खुद को अधिकारी जैसा दिखाते हुए कहा कि आपका लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं है, मैं करा देता हूं, लेकिन ओटीपी बताए बिना ये नहीं होगा। उसके झांसे में आकर ओटीपी बता दिया। अगली सुबह जब पीएनबी वन ऐप खोला तो खाते से 25 लाख रुपये गायब थे। पीड़ित के मुताबिक, खाते से लगातार ट्रांजक्शन करके रकम उड़ा ली गई। घबराए पेंशनर ने फौरन तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ठग के मोबाइल नंबर के जरिए गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

महिला ठग ने निवेश का झांसा देकर पांच लाख का लगाया चूना
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाजूनगर निवासी दिलीप कुमार के अनुसार उनके मोबाइल पर राधिका नामक महिला की आईडी से एक लिंक भेजा गया। इस पर ओएसएल ट्रेडिंग लिखा गया था। उसी के जरिये नया व्यापार करने का झांसा दिया गया। आरोप है कि राधिका ने सोशल मीडिया पर पहले उससे दोस्ती की। इसके बाद व्यापार करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। राधिका ने बताया कि इससे काफी मुनाफा होता है और पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने 21 से 25 सितंबर तक करीब आठ बार में पांच लाख रुपये लगाए गए। मगर कोई मुनाफा न होने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद राधिका से संपर्क किया गया, मगर दोबारा संपर्क नहीं हो सका। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

फेक यूपीआई के जरिये छह लाख की ठगी
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मठ कमलानयनपुर निवासी निर्मला गंगवार ने बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी नगर शाखा में बैंक खाता है। आरोप है कि 13 सितंबर को उनके बैंक खाते से फेक यूपीआई बना कर कई बार में अलग-अलग कुल छह लाख रुपये निकाल लिए गए। उनके मोबाइल फोन पर लगातार मैसेज आया और उन्होंने बैंक में भी जानकारी दी। बावजूद ठगों ने उनके खाते से रुपये साफ कर दिए। साइबर क्राइम पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के क्रेडिट कार्ड से 65 हजार निकाले
किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला निवासी जीवन रेखा हीमोफीलिया सोसायटी की अध्यक्ष रेखा रानी के क्रेडिट कार्ड से 65 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली गई। रुपये कैसे और कब निकाले गए, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाई। किला पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दावा है कि जल्द ही ठगों तक पहुंच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

सतर्क रहें, ठगी से बचें
- किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।
- ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन से पहले सत्यापन जरूर करें।
- पैसा दोगुना करने के लालच में बिलकुल न फंसे।
- निवेश सिर्फ उन्हीं के साथ करें, जिस कंपनी या व्यक्ति को जानते हों।
- ठगी होने के बाद फौरन सूचना 1930 पर साइबर पुलिस को दें।
- अनजान नंबरों से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।
- किसी को निजी जानकारी न दें। बैंक डिटेल, आधार नंबर या कोई और पर्सनल डेटा शेयर न करें।
-दबाव में न आएं कॉलर धमकी दे तो परेशान न हों। ठग डर का ही फायदा उठाते हैं।

संबंधित समाचार