10 हजार पौधे से बढ़ेगी प्रेरणा स्थल की शोभा: कार्यक्रम की तैयारी तेज, LDA उद्यान विभाग ने शुरू किया कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सुंदरता रंग-बिरंगे पौधों व फूलों से बढ़ेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण परिसर में 10 हजार पौधे लगाएगा। पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया है। हरदोई रोड पर बसंतकुंज में 65 एकड़ में बने प्रेरणा स्थल का 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकर्पण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। साथ ही पार्क को हरा-भरा रखने के लिए कई तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं। 

पूरे पार्क में करीब 10 हजार पौधे लगेंगे। इनमें कुछ बड़े पौधे भी शामिल हैं। पार्क में लगे पौधों से सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को आकर्षित करेंगे। प्राधिकरण ने उद्यान विभाग ने फूलदार, शोभाकार आदि तरह के पौधे लगाना शुरू कर दिया है। इनमें मुख्य रूप से फिकस लांग आइलैंड, गोल्डन साइप्रस, हमेलिया, अकलिफा, सफ्लेरा, रेडरमाचेरा आदि पौधे शामिल हैं।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ के तेलीबाग पर जाम से नहीं मिल पाएगी निजात, टल गया फ्लाईओवर निर्माण का कार्य

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार