लखनऊ के तेलीबाग पर जाम से नहीं मिल पाएगी निजात, टल गया फ्लाईओवर निर्माण का कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव फिलहाल टल गया है। चाैराहे पर पीजीआई, मोहनलालगंज, वृंदावन योजना, शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, कैंट, कानपुर रोड की ओर से आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम की समस्या से फिलहाल निजात नहीं मिल पाएगी। इस चौराहे पर लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। जनता की मांग पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी। 

सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव को शासन ने कार्ययोजना में शामिल नहीं किया है, जिससे फ्लाईओवर का निर्माण अब नहीं हो पाएगा। इस चौराहे पर फ्लाईओवर बन जाने से क्षेत्र में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाती। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि विधायक को फ्लाईओवर निर्माण के लिए सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके पैरवी करनी चाहिए।

आरओबी न होने से 3 किलोमीटर घूमकर जाते हैं साउथ सिटी से रजनी खंड

रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी कॉलोनी और साउथ सिटी के बीच रेलवे लाइन पर आरओबी न होने से क्षेत्रीय निवासी पिछले 10 वर्षों से समस्या झेल रहे हैं। 100 मीटर की दूरी तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर तय कर रहे हैं। जबकि साउथ सिटी कालोनी में सेना के कई सेनानिवृत्त अधिकारी और कारगिल युद्ध में शामिल हो चुके जवान और उनके परिवार रहते हैं। क्षेत्रीय निवासी इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से लेकर मुख्यमंत्री को तक पत्र दे चुके हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय न होने से क्षेत्रीय निवासियों में सरकार और अधिकारियों के प्रति नाराजगी है।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर यात्री के ट्राॅली बैग में मिला तमंचा, आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार