लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर यात्री के ट्राॅली बैग में मिला तमंचा, आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम लगेज स्केनिंग के दौरान एक यात्री के ट्राली बैग में तमंचा मिला। सूचना मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने पुलिस को दी। मानकनगर पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:30 बजे सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री ट्राली बैग लेकर पहुंचा। टिकट लेने के बाद आगे बढ़ा। 

एक्सबीआईएस स्कैनर पर उसने बैग रखा तो स्कैनिंग में तमंचे जैसे कुछ दिखा। कंट्रोलर संदीप कुमार ने पकड़कर बैग की तलाशी ली तो तमंचा मिला। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सत्यम कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। 315 बोर को तमंचे को कब्जे में लिया। उसके बाद आरोपी को लेकर थाने पहुंचे। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नितिन जोहरी पुत्र कैलाश जोहरी निवासी जानकीनगर बहराइच रोड जनपद गोंडा बताया। पुलिस ने परिजन को सूचना देने के बाद उपनिरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी तमंचा कहां से लाया और किस मकसद से लिए था? इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : 
बस्ती-गोरखपुर मण्डल के 22 रूटों पर शुरू हुआ बसों का संचालन, मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना से यात्रियों को राहत 

संबंधित समाचार