Maa Pateshwari Devi University: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय ने पहली बार तय किया परीक्षा शुल्क, कार्य परिषद की बैठक में हुआ फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: नवस्थापित मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सों की परीक्षा शुल्क निर्धारित कर दिया है। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के बाद यह शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के संबद्ध कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे।

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक स्तर के बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्सों की परीक्षा शुल्क 1710 रुपये तय की गई है, जबकि बीएड और बीपीएड जैसे व्यावसायिक कोर्सों के लिए यह शुल्क 2110 रुपये रखा गया है। बीबीए परीक्षा शुल्क 1860,एलएलबी 2210, बीए एलएलबी 2410, बीपीएड 2210, एमकाम 1910, बीसीए 1860, बीएसए एजी 2410 निर्धारित किया गया है। पहले ये कॉलेज मुख्य रूप से डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से संबद्ध थे, लेकिन अब मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का संचालन स्वतंत्र रूप से हो रहा है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि कार्य परिषद के इस फैसले से परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनेगी। नए सत्र 2025-26 से समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म और कोर्स सिलेक्शन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा कर फॉर्म भर लें।

संबंधित समाचार