Death anniversary of Sardar Patel: पीएम मोदी और सीएम योगी ने सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली/लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आत्मनिर्भर भारत के लिए उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देशवासियों में उन्होंने (सरदार पटेल) जो राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत की, वह 'विकसित भारत' के लिए ऊर्जा का स्रोत है। राष्ट्र निर्माण में उनकी अतुलनीय भूमिका एक सशक्त और सक्षम भारत के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।"

प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को 'लौह पुरुष' के रूप में याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा, "कृतज्ञ राष्ट्र अविभाजित और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को कभी नहीं भूल सकता।" 

सीएम योगी ने अपने एक्स पर लिखा कि पूरा देश आज अखंड भारत के शिल्पी, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का स्मरण कर रहा है। 'सरदार साहब' की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सहभाग कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  उनकी सूझबूझ के परिणामस्वरूप रक्तहीन क्रांति के माध्यम से जूनागढ़ व हैदराबाद, ये दोनों रियासतें भारत गणराज्य का हिस्सा बनीं। देश के प्रति उनकी सेवाएं और योगदान हम सभी के लिए एक चिरस्मरणीय अध्याय बन गया। सरदार पटेल की पावन स्मृतियों को नमन।

संबंधित समाचार