प्रदेश में खुलेंगे 35 गो संरक्षण केंद्र, 56 करोड़ का बजट जारी
प्रत्येक केंद्र के लिए एक करोड़ 60 लाख
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में छुट्टा गोवंशों को संरक्षण देने के लिए प्रदेश में 35 नए गो संरक्षण केंद्र खुलेंगे। लखनऊ समेत 12 मंडलों के विभिन्न तहसीलों में 35 संरक्षण केंद्र स्थापित होंगे, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रति केंद्र एक करोड़ 60 लाख 12 हजार रुपये के आधार पर कुल 56 करोड़ चार लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
पशु पालन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बजट जारी करते हुए बताया कि गो संरक्षण केंद्र स्थापना योजना अंतर्गत 2025-26 वित्तीय वर्ष में 35 नये गो संरक्षण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई तहसीलें हैं, जहां गो संरक्षण केंद्र नहीं हैं, या गोवंश की संख्या के अनुपात में कम हैं तो उन तहसीलों में केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत केंद्रों में लखनऊ मंडल में 11, बरेली मंडल में पांच, अयोध्या,झांसी व गोरखपुर मंडल में चार-चार, मेरठ व आगरा में दो- दो, देवीपाटन मंडल में तीन गो संरक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
