7.03 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी ''दो बूंद जिंदगी की'', विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने की सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। तीन माह की बच्ची को पोलियोरोधी दवा पिलाकर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पोलियो उन्मूलन देश की बड़ी उपलब्धि है, जिसे निरंतर जनसहभागिता से बनाए रखना आवश्यक है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के 7.03 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है। पहले दिन रविवार को जनपद में 2783 बूथों पर दवा पिलाई गई। 15 से 19 दिसंबर तक 2204 टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। इसके बाद छूट बच्चों को 22 दिसंबर को मॉप-अप राउंड में कवर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों और घुमंतू परिवारों के बच्चों को भी अभियान में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक, नियमित टीकाकरण डॉ. मनोज शुक्ला, अपर निदेशक, लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता, अवंतीबाई महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति मल्होत्रा, डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, चिकित्सक डॉ. सरिता, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि, नर्सिंग छात्र-छात्राएं तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार