दमदार डायलॉग...धमाकों के बीच सनी देओल की एंट्री, देशभक्ति का जोश भर देने वाला Border2 का टीजर हुआ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज हो गया है। सनी देओल के दमदार डायलॉग के साथ टीजर शुरू होता है। सनी दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहते हैं।
तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।
वहीं दूसरे एक सीन में सनी देओल अपने धुरंधर फौजियों से धमाकों के बीच पूछते हैं, आवाज कहां तक जानी चाहिए? जवाब मिलता है लाहौर तक।
2.jpg)
टीजर वीडियो में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को दुश्मनों से लड़ते देखा जा सकता है।
1.jpg)
फिल्म बार्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
1.jpg)
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं।
1.jpg)
यह फिल्म टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनायी जा रही है और गुलशन कुमार एवं टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। सह-निर्माता कृष्ण कुमार हैं। फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :
Blockbuster success के बाद आया रणवीर सिंह का रिएक्शन, दर्शकों से मिल रहे 'प्यार और सम्मान' देखकर इमोशनल हुए एक्टर
